अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में मुख्य रूप से मतदाता पुनरीक्षण के कार्य पर समीक्ष की गयी तथा विधानसभा, एवं फन्टल संगठनों के बैठक के सम्बन्ध में दिश निर्देश दिये गये बैठक में किसानों को खाद्य न मिलने का मुद्दा गरमाया रहा जिला नेतृत्व जिम्मेदारों से मिलकर इस समस्या का अविलम्ब समाधान करने के लिए दबाव बनाएगा अन्यथा किसानों की समस्यों को लेकर एक बृहद आन्दोलन करनें का काम करेंगें बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने किया तथा संचालन जिला महासचिव चौधरी मन्जर यार ने किया इस मौके पर पूर्व विधायक मोहम्मद सफीर, चेयरमैन नगरपालिका राजकुमार मौर्य, पूर्व अध्यक्ष दलजीत निषाद, बीरेन्द्र यादव, विपिन सिंह यादव, जगदीश सिंह, रीता प्रजापति, रामबाबू यादव, कामता प्रसाद, रामकिशोर प्रजापति, नन्दकिशोर पाल, गार्गीदीन बाजपेई, श्रीचन्द्र विश्वकर्मा, दिनेश परमार, शमीम अहमद, अरूणेश पाण्डेय, हीरलाल साहू, जे०पी यादव, डा० अमित पाल, जगनायक सचान, सियाराम यादव, अनिरूद्ध यादव, डा० अफसर अली, सुघरलाल यादव, रामबाबू यादव, डी०जी०कुशवाहा, जयकरन यादव, अनवर यादव, फूल सिंह मौर्य, राजबाबू यादव, अनिल यादव, बाबू सिंह यादव, विवेक यादव, अंकित यादव, शिव सिंह यादव, अरूण यादव, पवन द्विवेदी, भिक्खू मामा, अखिलेश बाल्मीकि, रामू गौतम, रामप्रकाश निषाद, रावेन्द्र निषाद, प्रदीप सोनकर, धीरेन्द्र मौर्य, शिवधेश मौर्य, हेमू खान, सिराज अहमद, नागेन्द्र यादव, राकेश चौहान, सुरेन्द्र सचान, अश्वनी यादव, अजय चौधरी, नरेन्द्र लोधी, चन्द्रशेखर वेदी, इरफान राईन, महेश कुमार, आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal