भाजपा के प्रबल दावेदार अंकित गुप्ता के समर्थन में उतरा जनसैलाब,

माधौगढ़ जालौन, माधोगढ़ क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जनता के चहेते नगर के प्रमुख सराफा व्यवसाई अंकित कुमार गुप्ता(कस्तवार) ने भारतीय जनता पार्टी से श्री सत्येंद्र भदौरिया(प्रभारी निकाय चुनाव) को अपनी प्रत्याशिता का आवेदन सौपा था उसी संबंध में गुप्त सूत्रों के द्वारा जानकारी मिल रही है कि अंकित गुप्ता माधोगढ़ नगर पंचायत से भाजपा के प्रबल दावेदार के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं नगर के सभी वर्गों में मजबूत पकड़ रखने वाले। अंकित गुप्ता को सभी वर्गों का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है।सबसे पढ़े लिखे प्रत्यासी है इन्होंने दिल्ली से MBA किया है।इनका स्वभाव भी सबसे मिलनसार एवं मधुर है।समाज के सभी वर्गों की मदद करते है।इनके स्वर्गीय पिताजी गहोई समाज के अध्यक्ष रह चुके है।इनकी पारिवारिक छवि साफ सुथरी एवं निर्विवाद है।इनकी प्रत्याशिता से अब समीकरण बदले नजर आ रहे है तथा नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव मे अंकित गुप्ता के समर्थन में सभी वर्गों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है नगर की जनता का कहना है कि अंकित गुप्ता गरीबों की मदद के लिए हर समय उनके साथ खड़े रहते हैं तथा सुख दुख में सभी का साथ देते हैं चाहे कोई धार्मिक कार्य हो उसमें भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी देते हैं उनके इस व्यवहार से नगर की जनता उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है और उन्होंने अपना समर्थन अंकित गुप्ता को दिया है और कहां है कि हम सभी अंकित गुप्ता के साथ हैं