चोरी की तीन पम्पिग सेट मशीन सहित शातिर चोर गिरफ्तार चोरी करने का शातिर चोर गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना खरगूपुर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर पम्पिग सेट मशीन चोरी करने के आरोपी गोविन्द को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 03 अदद पम्पिग सेट मशीन व परिवहन में प्रयुक्त पिकप वाहन न0 UP33BT0713 व 01 अदद मोटरसाइकिल UP43AX4771 बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना खरगूपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।