बदलता स्वरूप गोंडा। प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी गोण्डा अरविंद शर्मा के नेतृत्व में थाना जीआरपी गोण्डा की पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन गोण्डा के प्लेटफार्म नं0-05 के पश्चिमी छोर से दो अभियुक्तों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार एखलाख पुत्र रमजान नि0 म0नं0-19/221 काशीराम शहरी आवास योजना फोर्विसगंज पन्तनगर थाना को0नगर गोण्डा उम्र 48 वर्ष के विरुद्ध मु0अ0सं0 13/24 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी गोण्डा व मु0अ0सं0-67/23 धारा-379/411/414 भादवि थाना जीआरपी गोण्डा मे दर्ज मुकदमे तथा चोरी गये माल एवं 55 ग्राम नशीली पाउडर तथा 0.5 एमजी की 26 नशीली गोली(2.6 ग्राम) कुल 57.6 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया वहीं दूसरे मुलजिम मो0 अरशद पुत्र मो0 असलम नि0 ग्राम जुमा मस्जिद के पास सूरतगंज थाना मोहम्मदपुर खाला जन0 बाराबंकी उम्र करीब 30 बर्ष को मु0अ0सं-67/23 धारा-379/411/414 भादवि थाना जीआरपी गोण्डा व मु0अ0सं0-68/23 धारा-379/411/414 भादवि थाना जीआरपी गोण्डा मे चोरी की 2 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । इनका आपराधिक इतिहास भी है।
इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उ0नि0प्रमोद कुमार यादव थाना जीआरपी गोण्डा, उप नि0 संजय कुमार चौकी प्रभारी मनकापुर, हे0का0 विपिन पाण्डेय थाना जीआरपी गोण्डा, हे0का0 संजय मद्धेशिया थाना जीआरपी गोण्डा, हे0का0 हरिन्द्र कुमार चौकी मनकापुर जीआरपी गोण्डा, हे0का0 उमेश कुमार चौकी मनकापुर जीआरपी गोण्डा शामिल रहे।
