बदलता स्वरूप गोंडा। दयानन्द जायसवाल पुत्र रामअधार निवासी मो0 सुभाष नगर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 मनकापुर पर सूचना दी गई कि विपक्षीगण द्वारा उनके परिजनों व उनके पुत्र को गाली गुप्ता देने लगे उनके पुत्र के विरोध करने पर वहाँ से चले गये कुछ देर बाद विपक्षीगण वादी के पुत्र को अकेला देखकर लाठी डण्डा आदि से मारने पीटने लगे, जिससे उनके लडके को काफी चोटे आयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0मनकापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज थाना मनकापुर पुलिस द्वारा आरोपी अभियुक्त अनिकेश तिवारी को बन्दरहा गिलुवा रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal