शहर में निकाली गई यात्रा मंदिर में प्रांगण में दी गई समाधि
बदलता स्वरूप गोंडा। खबर गोंडा जिले से है जहां गोंडा शहर मालवीय नगर में ऐतिहासिक श्री राधा कृष्ण कुंज मंदिर के महंत बाबा दुर्गा दास का अचानक तबीयत खराब हुआ प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां इलाज दौरान उनकी मृत्यु हो गई उनके राधा कृष्ण मंदिर लाया गया खबर सुनते हुए उनके शुभचिंतक मंदिर पर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर फूल माला से की श्रद्धांजलि वही रंजीत बाबा ने बताया कि राधा कृष्ण कुंज मंदिर के महंत बाबा दुर्गादास 59 वर्ष के थे उनकी तबीयत खराब हुई उनको प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज दौरान उनकी मृत्यु हो गई उनकी पार्थिव शरीर मंदिर पर लाया गया है जहां पर खबर सुनते ही लोगों की भारी भीड़ लगी लोग अंतिम दर्शन करने पहुंचे शहर पुरानी सब्जी मंडी होते हुए चौक भारत मिलन चौराहा पीपल चौराहा गुड्डू मल चौराहा होते हुए पुणे पुरानी हनुमानगढ़ राधा कृष्ण मंदिर ले जाया गया जहां मंदिर प्रांगण में उनकी समाधि दी गई और महंत बाबा दुर्गादास के भाई रंजीत बाबा के लड़के कृष्ण दास को अपना उत्तराधिकारी मरने के पहले पहले नियुक्त कर गए गोंडा सांसद के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा राजेश राय चंदानी भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप रामगोपाल साहू महेश नारायण तिवारी अवधेश गुरुजी सभासद अलंकार सिंह रवि सोनी संतोष सोनी संदीप मल्होत्रा अरुण कुमार सूरज तिवारी एडवोकेट शिवप्रसाद तिवारी एडवोकेट धर्मेंद्र चौहान बाबा रामस्वरूप दास प्रिंस चौरसिया सभासद अवध नंदन वर्मा आशीष मदनवाल रामसूरत सूरत देवराज वासुदेव गोस्वामी व महिलाएं भी रही शामिल।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal