महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा का आगाज हुआ लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री राम को अपनी श्रद्धा अर्पित करने के लिए अयोध्या आकर परिक्रमा कर रहे हैं। परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूर्णता तन्मयता से खड़ा है। लेकिन इसके अलावा और भी कई सामाजिक संगठन है जो आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है। इसी क्रम में स्पार जियो इंफ़्रा लिमिटेड दिल्ली एवं शिवनटराज इंडिया प्रा. दिल्ली संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश राम कुमार गोयल व उनकी पत्नी द्वारा स्वयं दिल्ली से चल क़र राम भक्तों की सेवा करने अयोध्या पहुँचे व मानस भवन के सामने भव्य भंडारे का आयोजन रखा। जिसमे सभी श्रद्धालुओं के लिए चावल दाल सब्जी व जो श्रद्धालु व्रत है उनके लिए फलहार की व्यवस्था की गई। भारी संख्या में श्रद्धालु यहां प्रसाद ग्रहण कर रहे थे व इस आयोजन भूरि भूरि प्रशंसा भी कर रहे थे। सुशील चतुर्वेदी के निर्देशन मे यह सम्पूर्ण व्यवस्था बनाई गई व इसमें प्रमुख रूप से तुषार गोयल नितिन गोयल विनय सिंह राहुल कुमार पंकज कुमार अरविंद पाठक मोंटू वीरेंद्र पाण्डेय मनोज कुमार यादव आकाश कुमार पाण्डेय मोहित यादव टोनी सिंह व बृजेश यादव लगे रहे सभी ने मिलकर पूरी परिक्रमा भर श्रद्धालुओं की खूब सेवा की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal