महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने माझा जमथरा पहुंचकर सैकड़ों किसानों से मुलाकात की किसानों ने बताया कि अयोध्या माझा जमथरा के सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा ज़मीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ग़लत तरीके से किसानों से हथिया कर बड़े उद्योगपतियों को देकर उन्हें खुश करना चाहती है, कई पीढ़ियों से ज़मीन पर खेती कर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले किसानों के परिवारों को उजाड़ना चाहती है, इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार इस नीति का पुरज़ोर विरोध करती है और इस लड़ाई में किसान भाइयों की माँगों का पूर्ण समर्थन कर उनके साथ है, पूर्व मंत्री कहा कि बड़े पूँजीपतियों को खुश करने व उनके कारोबार को बढ़ाने के लिए सरकार गरीब किसानों के साथ अन्याय न करे, उनके परिवार के पेट पर लात न मारे तथा किसानों के हितों की चिंता करे तथा उन्हें भी आगे बढ़ने का मौक़ा दे, पूर्व मंत्री ने कहा कि श्री अखिलेश यादव जी ने हमेशा किसानों के हित में फैसले लिए लेकिन मौजूदा सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट के अनुसार इस मौके पर राम प्यारे यादव,पूर्व पार्षद राम अजोर यादव, सुखराम यादव, धरमवीर यादव, राम प्यारे यादव, बालक राम यादव, लाला यादव, बैचन लाल तिवारी, चुन्नी लाल यादव, नवमी यादव, कृष्ण कुमार सोनकर, लल्लू यादव, पप्पू यादव, राजेंद्र प्रसाद, संत राम यादव, बददन यादव, राजेश यादव, ब्रिजेश यादव, ऋषि यादव, अतुल सिंह, वासुदेव यादव, रामू यादव, रामदेव यादव, कुकू यादव, पवन,राजेंद्र यादव, शंकर जादव, जगन्नाथ यादव, जुगल यादव, आदि लोग मौजूद थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal