बदलता स्वरूप सोनभद्र। आज प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर अधौगिक ईकाईयों के गेट पर हो रही निगरानी के विरोध में उ प्र उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन असिटेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर सोनभद्र को सौपा। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि अधौगिक ईकाईया पान मसाला, लोहे के साथ साथ अन्य ट्रेडो की बड़ी ईकाई भी परेशान है इससे भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा इस प्रकार का आदेश केवल प्रदेश में ही लागू है अन्य किसी भी प्रदेश में इस तरह की व्यवस्था नहीं है इससे प्रदेश की अधौगिक इकाइयां पलायन को मजबूर होगी बेरोजगारी बढेगी। अराजकता का माहौल के कारण बहुत सी ईकाई भविष्य की योजना बनाने पर मजबूर होगी जिससे एक राष्ट्र एक टैक्स की अवधारणा का पालन करने में कठिनाई न हो जी एस टी में प्रदेश सर्वाधिक राजस्व प्रगति पर है इसलिए भी कतिपय इंडस्ट्रीयो पर शक की कोई गुंजाइश नही है जनहित व्यापार हित में इस अव्यवहारिक आदेश को तुरन्त समाप्त करने और अधिकारियों के द्वारा इस प्रकार के आदेशो को तुरन्त रोक लगाने की मांग करता है और उधमीयो व्यापारियों में आप के स्तर से विश्वास बहाल करने का अनुरोध करता है कार्यक्रम में जिला बरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल जिला महामंत्री राजेश बंसल जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी आदि व्यापारी गण उपस्थिति थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal