अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। प्लेवे इंग्लिश स्कूल में कारवां-ए-फतेहपुर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शो के आयोजक आयुष रूहानी और ज़ुल्फ़िकार हुसैन प्रमोशन हेड शिवम तिवारी (हमारा फतेहपुर), रूहानी मंज़िल मैनेजर अविरा रस्तोगी और इवेंट पार्टनर अक्षत कुमार शो के होस्ट खुद आयुष रूहानी और भारती अग्रहरी जजेस के रूप में डॉ. माधुरी साहू और सहज जौहरी थी। कारवां-ए-फतेहपुर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाने आये मुख्य अतिथि डॉ. अमृता सिंह जिला न्यायधीश डी.पी. सिंह की पत्नी, अशोक तपस्वी समाज सेवक, प्रदीप गर्ग व अभिनव यादव आदर्श व्यापार मंडल और विशेष अतिथि यूट्यूब वाले बाबा अंशु मौर्य थे सभी ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाई। इस शो के स्पॉन्सर्स में मेकओवर, साई डेंटल, डेसर्ट हेवेन, बालाजी कैटरस, एसआर स्टूडियो, निधि वेलन्स, आयुर्तम हर्बल टी, कमल डेकोर, लेटेस्ट ग्रीन नर्सरी शामिल थे। इस कार्यक्रम में एक हज़ार से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और प्रतिभगियों को उचित पुरुस्कार दिया गया। इसमें से प्रथम स्थान आर्टिस्टिक गुरु ने (कोमेडी) में प्राप्त किया और दूसरा स्थान आरुष गुप्ता (सिंगिंग) तथा तीसरा स्थान सिंपल गुप्ता (कोमेडी) ने प्राप्त किया।
