चौधरी चरण सिंह की मनाई गई जयंती

अमित शरण बॉबी

बदलता स्वरूप फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नहर कॉलोनी में समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में महान किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122 वीं जयंती मनाई गई, चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने स्व चौधरी चरण सिंह के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला, उन्होंने कहा चौधरी साहेब का मानना था के यदि देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तो देश खुशहाल नहीं हो सकता, देश की 75 आबादी में किसान रहता है और वहीं इस देश की रीढ़ है । संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया जयंती में मुख्यरूप से मौजूद रहे दलजीत निषाद, शफीक उद्दीन, शकील गोल्डी, जी डी कुशवाहा,राजेंद्र वर्मा, राम कृपाल सोनकर, मनोज यादव, एड सुघरलाल यादव, हीरा लाल साहू,नागेंद्र यादव, गुड्डू अकरम, महेश जाटव, अरुण यादव, रिशु तिवारी, पवन द्विवेदी, जगनायक सचान, अमित मौर्या, अमित पाल, अनिल यादव, अकील अहमद, फूल सिंह मौर्या, संजीत यादव, कामता प्रसाद, कुलदीप यादव, देवेंद्र गौतम “नवरत्न”, आदि लोग मौजूद रहे ।