अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। आवास विकास आबू नगर रोड आदर्श नगर मारुति आइस क्रीम के सामने पावर जंक्शन प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ। बताया गया कि इस योजना का लाभ लेकर सोलर लगवाने में 3 किलो वाट पर 125000 देकर 90000 रुपए की छूट पाऐंगे व 5 किलो वाट में 180000 रुपया देकर 108000 की छूट पाऐंगे यह छूट आपके खाते में दो महीने में छूट आएगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह गोपालगंज सूबेदार शिवमोहन शुक्ला आदर्श नगर संतोष कुमार अग्निहोत्री पूर्व प्रवक्ता इंटर कॉलेज कोराई मौजूद रहे और संचालक सौरभ तिवारी ने बताया कि इस योजना का लाभ हर व्यक्ति को लेना चाहिए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal