अमित शरण बॉबीबदलता स्वरूप ब्यूरोफतेहपुर। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अमित मौर्य के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उत्तर प्रदेश में हो रहे विश्वविद्यालय महाविद्यालय और कॉलेज में छात्र छात्राओं के साथ हो रहे उत्पीड़न व फीस वृद्धि तथा पूरे प्रदेश की पुलिस प्रशासन की मनमानी व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्राओं को पेपर लीक, आरक्षण घोटाला और नीतियों में भ्रष्टाचार कर नियुक्तियों में पीडीए परिवार से आने वाले छात्रों को परेशान करने का काम किया जा रहा है, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध अपने चरम पर है, इन सभी कृत्य की हम सभी समाजवादी घोर निंदा करते हैं एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु हम सभी समाजवादी पीडीए साथी मांग करते हैं। इस अवसर पर प्रतियोग प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष अमित मौर्य जिला अध्यक्ष यूथ क्रिकेट आजम खान जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी सुशील यादव जिला अध्यक्ष छात्र सभा आशीष मौर्य मनीष दिवाकर राहुल लोधी ओवैस फारूकी आशीष नामदेव अजय कुमार रवि मौर्य एनुअल हसन धीरेंद्र मौर्य रोहित निषाद प्रकाश ठाकुर अमित यादव रामानंद मौर्य वीरेंद्र यादव शिवम निषाद अभिषेक कुमार आशीष नामदेव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal