भय मुक्त सरकार चाहिए तो भाजपा को दे वोट :अनूप धानक
कमल हंदूजा
बदलता स्वरूप हरियाणा, हिसार। भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक का हसनगढ़ प्रभुवाला उकलाना आदि गांव में स्वागत हुआ और ग्रामवासी स्वागत में जहां कार्यकर्ता नाचते कुदत्ते हुए गए ग्रामीणों जांगड़ा मोहल्ला में जांगडा सैन व सुथार परिवार ने भव्य कार्यक्रम हुआ परिवार कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुआ जहां सैकड़ो ग्रामीणो ने उनको समर्थन दिया फूल मालाओं तथा पगड़ी पहनकर सम्मान किया गया वहीं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनको जीतवा करके तीसरी बार हल्के की सेवा करने का मौका उनको देंगे। भाजपा प्रत्याशी अनुप धानक ने कहा कि कांग्रेस का शासन आप लोगों ने देख रखा है जहां भ्रष्टाचार और लूट होती थी अमन चैन चाहिए तो भारतीय जनता पार्टी के सरकार तीसरी बार लाइन जो आपको आपके बच्चों को रोजगार देगी गरीबों को उनका अधिकार देगी इसलिए कमल के फूल वाला बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाएं । भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि आप लोगों ने दो बार मुझे आशीर्वाद दिया है काफी हद तक मैं काम की है कुछ मेरे बंदीशे थी जिस कारण में पूर्ण रूप से काम नहीं कर पाया अब मुझे मौका दें ताकि मैं आपकी सेवा कर पाऊं और सरकार में पूर्ण रूप से भागीदारी होगी। उन्होंने ग्रामीणों का स्वागत के लिए आभार जिताया और कहा जो आप मान सम्मान दे रहे हैं उसको कभी कम नहीं होने दूंगा।इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष करण सिंह जांगड़ा ओम प्रकाश जांगड़ा रमेश जांगड़ा डॉक्टर शमी नागपाल सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal