अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप फतेहपुर। सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में प्रमोशन आफ एग्रीकल्वर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजिङयू योजनान्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय फसल अवशेष प्रबन्धन जागरूकता गोष्ठी एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयलसीड्स योजनान्तर्गत तिलहन मेला कार्यक्रम का आयोजन पवन कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकत्सा अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र थरियाव के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा० जगदीश किशोर, पंजाब यूनिर्वसिटी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा० रामसकल सिंह, सुआट्स नैनी के वैज्ञानिक डा० मदनसेन सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र थरियाव से डा० जगदीश किशोर, पूर्व प्रोफसेर सी०एस०ए० कानपुर डा० शिवमंगल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कृषक एवं महिला कृषक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, इफको, फसल बीमा, मिश्रा बीज भण्डार, जैविक उत्पाद स्टाल भी लगाये गये।सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी अतिथिगण, अधिकारीगण एवं कृषक बन्धुओं का स्वागत करते हुए अवगत कराया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal