महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयोध्या। जनपद के विकासखंड सोहावल की ग्राम सभा अरथर अंतर्गत खमरिया के सतीश चौधरी का मुंबई में देहांत हो गया, सतीश चौधरी समाजवादी पार्टी के अनुसुचित जाति के जिला सचिव पद पर रह चुके हैं , अपने पीछे पत्नी व एक बेटे को छोड़ गए,आज पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे पवन जी ने उनके आवास जाकर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में ढाढस बंधाया व परिवार की आर्थिक मदद की, इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार आपके साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, ओ पी पासवान,जगदीश यादव, शमशेर यादव, पूर्व प्रमुख फिरदौस, शोएब खान, सुनील रावत, संजय चौधरी, सुभाष पासी, राजन रावत डा के पी चौधरी, अनुभव रावत महमूद खान, मुकेश यादव प्रधान, अजय रावत, अशोक रावत, मंजीत यादव, दिलीप यादव, जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, संजीत सिंह, ऊदल यादव, करन यादव मुन्नू, शिव शंकर शिवा, लाल बहादुर पासवान, जय सिंह राणा, प्रवीण राठौर , गुरुदयाल पासवान, बृजलाल पासी इत्यादि लोग मौजूद थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal