अमितशरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। पत्थर कटा चौराहा में निष्ठा डेंटल का उद्घाटन धर्मेंद्र मौर्य एवं जितेंद्र मौर्य ने फीता काटकर किया। संचालक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि हमारे यहां दांतों का उचित और अच्छा इलाज किया जाएगा एक्सीडेंटल फैक्चर दांतों की नसों का इलाज कैंपिंग दांतों को निकालना, अकल दांत की सर्जरी के द्वारा निकालना और दातों की पायरिया का इलाज दांतों की साफ सफाई एवं दातों से जुड़ी हुई हर समस्या का इलाज उचित दर पर किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट चंदन मौर्य मौर्य संगठन के अध्यक्ष विजय बहादुर मौर्य बाबूलाल मौर्य ज्ञान मौर्य संजय मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal