अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। शरद पूर्णिमा नवरात्रि के शुभ अवसर पर पी ए सी गेट पर सेना नायक 12वीं के सर्वानंद सिंह यादव के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया वहां पर आए भक्त गण ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और भगवान की जय कारे लगे प्रसाद में पूरी सब्जी एवं बूंदी वितरित की गई इस अवसर पर उपसेना नायक दिगंबर कुशवाहा कंपनी कमांडर नीरज कुमार कंपनी कमांडर राकेश सिंह सूबेदार मेजर शिव शंकर शिविर पाल महेंद्र सिंह आउट डोर प्रभारी सत्येंद्र सिंह यादव आरटीसी प्रभारी विनय कुमार पांडे डीसी लाल जी सिंह एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल प्रभारी रेवती सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal