इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के एनएमपी थाना क्षेत्र के मलौना खसियारी में अपने दादा-दादी के पास गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार नवीन मॉर्डन पुलिस थाना श्रावस्ती के मलौना खसियारी में अपने दादा-दादी के घर गए 18 वर्षीय अमरजीत पुत्र पंकज कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों मे अचानक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मैनिहवा गाँव में रह रही मृतक की माँ मीरा देवी पत्नी पंकज कुमार ने अपने सास, ससुर और देवर देवरानी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अमरजीत अपने दादा से जमीन जायदाद मे हिस्सा मांगने के लिए उनके पास मलौना खसियारी गाँव गया हुआ था। जहाँ पर अमरजीत की हत्या कर दी गयी है। फिलहाल पुलिस हर पहल पर जाँच मे जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि अब यह हत्या या आत्महत्या यह तो जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal